टेलीविजन पर हिन्दी में निबंध - Television Essay in Hindi
टेलीविजन पर निबंध - Essay of Television in Hindi
टेलीविजन अंग्रेजी भाषा का शब्द है टेलीविजन को हम हिंदी भाषा में दूरदर्शन के नाम से जानते हैं और इसको हम टीवी भी कहते हैं आज के आधुनिक समय में मनोरंजन करने के लिए टेलीविजन एक बहुत ही सस्ता साधन है। टेलीविजन विज्ञान की देन है। टेलीविजन कार्यक्रम का उद्घाटन भारत में ही किया गया था। सबसे पहले टेलीविजन कार्यक्रम दिल्ली में शुरू किए गए उसके बाद धीरे-धीरे मुंबई ,कोलकाता, चंडीगढ़, हरियाणा यहां सभी जगह इसके प्रसारण केंद्र बना दिए गए।
टेलीविजन का इतिहास -
टेलीविजन का आविष्कार 1926 में किया गया टेलीविजन एक वायरलेस उपकरण है जिसको बिजली के द्वारा चलाया जाता है पुराने जमाने में ब्लैक एंड वाइट टीवी हुआ करते थे परंतु आज के समय में रंगीन टीवी आ गए हैं। पुराने समय में टेलीविजन सभी लोगों के पास नहीं होता था आसपास जिसके घर भी टेलीविजन होता था वहां पर पूरा गांव एक साथ बैठकर कार्यक्रम देखा करते थे । आधुनिक समय में टेलीविजन में अनेकों प्रकार के चैनल होते हैं परंतु पुराने समय में टीवी में केवल एक ही चैनल हुआ करता था जिसका नाम दूरदर्शन था।
आज का आधुनिक समय बहुत ही बदल चुका है आज किसी भी व्यक्ति के पास इतना समय नहीं होता कि वह एक साथ बैठकर टेलीविजन देख पाए और आज के समय में तो टेलीविजन का काम मोबाइल कर देता है । टेलीविजन का बच्चों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ रहा है बच्चे दिन-रात टेलीविजन देखते रहते हैं और अगर टेलीविजन बंद कर दिया जाए तो वह मोबाइल चलाना शुरु कर देते हैं।
टेलीविजन के फायदे -
अगर टेलीविजन का सही से सदुपयोग किया जाए तो हम टेलीविजन से बहुत कुछ सीख सकते हैं आज के समय में टेलीविजन पर पढ़ाई के भी चैनल हैं जो कि बच्चों के लिए बहुत ही फायदे की चीज है और जिन लोगों के पास थिएटर में जाने के पैसे नहीं होते वह लोग घर बैठकर टेलीविजन पर फिल्म देख सकते हैं टेलीविजन ने लोगों का बहुत ही फायदा किया है इसके लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है जो कुछ भी हमें देखना हो वह हम घर बैठ कर देख सकते हैं।
आज के समय में तो टेलीविजन डिजिटल आ गए हैं जिस पर हम हर प्रकार के फिल्म नाटक वह गाने सुन सकते हैं जिसको हम एलसीडी के नाम से भी जानते हैं एलसीडी को हम मोबाइल से भी चला सकते हैं और एलसीडी को अगर ऑनलाइन लगा दिया जाए तो उसमें हम मोबाइल के एप्लीकेशन, यूट्यूब ,व्हाट्सएप चला सकते हैं।
आज के बच्चे ज्यादातर हॉटस्टार यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम टिक टॉक का प्रयोग कर रहे हैं टेलीविजन को भूलते ही जा रहे हैं क्योंकि टेलीविजन का काम एक मोबाइल फोन कर रहा है और हर एक व्यक्ति के घर में टेलीविजन ना एलसीडी लगा हुआ है। अगर हम कोई भी फिल्म यहां गाने एलसीडी में सुनते हैं तो हमें थिएटर जैसा महसूस होता है इसलिए अगर किसी को थिएटर नहीं जाना हो तो वह एलसीडी के सामने बैठकर मनोरंजन कर सकता है।
टेलीविजन या एलसीडी मनोरंजन का बहुत ही अच्छा साधन है और यहां से हम बहुत कुछ बिल्कुल मुक्त सीख सकते हैं और देख सकते हैं। आज के समय में डिश भी आ गई हैं जिसको सभी लोग लग जाते हैं और उसके द्वारा अनेकों चैनल देखे जा सकते हैं यह सब सुविधा मुफ्त नहीं होती बल्कि कुछ पैसे देकर इस सुविधा को लगाया जाता है और मनोरंजन का एक अच्छा साधन प्राप्त किया जाता है।
इसलिए जिनके पास भी टेलीविजन है वह टेलीविजन का सदुपयोग करें उससे कुछ ना कुछ सीखें और हमें टेलीविजन अपने परिवार के साथ मिलकर देखना चाहिए ताकि उनको अपने पुराने समय की याद आ सके। और बच्चों को टेलीविजन से दूर रखना चाहिए उनको सिर्फ अपना ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई पर ही देना चाहिए टेलीविजन देखने से बच्चों की आंखों पर बुरा असर पड़ता है इसलिए टेलीविजन का सदुपयोग करें ना कि दुरुपयोग करना चाहिए।