मेरा प्रिय खेल पर हिन्दी में निबंध - My Favorite Game Essay in Hindi

मेरा प्रिय खेल पर निबंध - Essay of My Favorite Game in Hindi

मेरा प्रिय खेल पर निबंध - Essay of My Favourite Game in Hindi

हर किसी का कोई ना कोई प्रिय खेल होता है। जिसमें उनकी दिलचस्पी होती है और मेरा प्रिय खेल है क्रिकेट क्योंकि यह खेल हम बचपन से खेलते आ रहे हैं वैसे तो भारत में अनेकों खेल खेले जाते हैं और सभी का अलग-अलग प्रिय खेल होता है आधुनिक क्षेत्र में आज के समय स्कूलों और कॉलेजों में भी छात्रों को अनेकों खेल खिलाए जाते हैं और सिखाएं भी जाते हैं आज के समय में खेलों पर बहुत ही जोर दिया जा रहा है और ऐसा कोई बच्चा नहीं है जिन्होंने बचपन से कोई खेलना खेला हो कुछ लोग एक से ज्यादा खेल पसंद करते हैं परंतु मुझे भी अनेकों खेल पसंद हैं पर मेरा प्रिय खेल क्रिकेट है।

मेरा प्रिय खेल क्रिकेट मुझे बहुत ही पसंद है क्योंकि यह खेल हम बचपन से खेल रहे हैं बचपन में वह तो बहुत से खेल खेले हैं जैसे कबड्डी ,खो खो ,लूडो और बंटे आदि । जब भी शिक्षा से समय मिलता है तो हम सभी दोस्त मिलकर क्रिकेट खेलने जाते हैं वैसे तो हर रविवार को हम क्रिकेट खेलते हैं क्योंकि दैनिक जीवन में खेलने का समय नहीं मिलता अपनी शिक्षा पर भी ध्यान देना होता है और माता-पिता के साथ भी घरेलू कामों में उनकी सहायता करनी पड़ती है इसलिए जितना भी समय मिलता है हम खेलने जरूर जाते है।

खेल के लाभ -

हर एक व्यक्ति का हर एक बच्चे का कोई ना कोई प्रिय खेल जरूर होता है और खेल खेलने के अनेकों लाभ हैं आज के समय में गांव में किशोर बच्चे और युवा बच्चे अनेकों खेल खेलने के शौकीन होते हैं और गांव में बहुत सारे खेल खेले जाते हैं कुछ खेल ऐसे होते हैं जो खुले मैदान में खेले जाते हैं और कुछ खेल ऐसे होते हैं जो एक कमरे में बैठकर भी आराम से खेले जा सकते हैं। खेल के अनेक लाभ हैं जो व्यक्ति खेल खेलता है उसका शरीर हमेशा सुस्त रहता है उसे कभी आलस नहीं आता और वह अपने काम को दिल से करता है और उसको रात को नींद भी बहुत अच्छी आती है तो खेल खेलने वाला व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है उसे कभी भी कोई बीमारी नहीं लगती इसलिए हर एक बच्चे का हर एक युवा का कोई ना कोई प्रिय खेल जरूर होना चाहिए जिसमें वह समय लगाकर खेल को खेल सके।

जब मैं छोटा था तब हमारे गांव के पास नदी के किनारे मैदान में बच्चे क्रिकेट का खेल खेल रहे थे और मैं आराम से बैठा हूं उस खेल को देख रहा था तब से लेकर मेरा प्रिय खेल क्रिकेट बन गया और आज तक में क्रिकेट को ही अपना प्रिय खेल मानता हूं।

क्रिकेट के नियम -

भारत में अलग-अलग तरह के क्रिकेट खेले जाते हैं परंतु ज्यादातर 3 तरह के क्रिकेट मैच खेले जाते हैं  जैसे टेस्ट क्रिकेट मैच ,ओ डी आई क्रिकेट मैच और T20 क्रिकेट मैच । अलग-अलग मैच के अलग-अलग नियम होते हैं जैसे कि टेस्ट मैच 1 दिन में खेला जाता है और उसमें 70 ओवरों की गेंदबाजी होती है और ओ डी आई मैच में 50 ओवर होते हैं और यह 11 खिलाड़ियों द्वारा दो टीमों में खेला जाता है 50 ओवरों में जो ज्यादा स्कोर करेगा उसको विजेता माना जाता है और प्रत्येक गेंदबाज को 10 ओवर की गेंदबाजी दी जाती है अगर दो टीमों का स्कोर बराबर हो जाए तो उस मैच को टाई घोषित कर दिया जाता है।

T20 मैच में 20 ओवर ही दिए जाते है। यह मैच केवल 4 घंटे का होता है। और अगर कोई एक टीम इस खेल को 75 मिनट के अंदर खत्म नहीं करती तो एंपायर के द्वारा 6 रन की पेनल्टी लगा दी जाती है। क्रिकेट खेल में कुल 11 खिलाड़ी होते हैं।एक समय में खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हैं और बनाते हैं और दूसरी टीम फील्डिंग और बॉलिंग करती है क्रिकेट मैच में दो एंपायर भी होते हैं और यह क्रिकेट मैच ऑनलाइन टीवी पर भी दिखाया जाता है और बहुत से लोग क्रिकेट मैच को देखकर बहुत ही आनंद लेते हैं।

इसलिए सभी बच्चों का कोई ना कोई प्रिय खेल जरूर होना चाहिए और उन्हें उसके बारे में पूरा ज्ञान होना चाहिए तो मेरा क्रिकेट एक बहुत प्रिय खेल है जिसके बारे में मैंने आपको बताया है क्रिकेट के बहुत लाभ है हमें खेलना चाहिए जब भी समय मिले उसको खेलें और भारत सरकार द्वारा भी अनेकों खेल करवाए जाते हैं तो उन खेलों में भी हमें भाग जरूर लेना चाहिए ताकि हमें खेल का ज्यादा से ज्यादा ज्ञान हो और हम विजेता बनकर अपने घर परिवार का नाम रोशन करें।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url