समय के सदुपयोग पर हिन्दी में निबंध - Importance of Time Essay in Hindi
समय के सदुपयोग पर निबंध - Essay of Importance of Time in Hindi
मानव अपने सांसारिक जीवन में अनेकों कार्य करता है और उन सभी कार्यों को करने के लिए उन्हें समय की जरूरत पड़ती है और हर एक काम को करने के लिए समय जरूर लगता है अगर कोई समय का सही प्रयोग करते हुए वह काम करेगा तो उस मानव को समय का पाबंद कहा जाएगा और समय पर ही सही काम को करना और उसको समय पर ही खत्म करना एक समय का सदुपयोग करने वाला माना जाता है और जो लोग समय पर अपने काम को नहीं करते उनको लोग भी ज्यादा नहीं पूछते और ना ही उनकी ज्यादा प्रशंसा करते हैं।
और समय किसी की प्रतीक्षा में नहीं रहता यह चलता रहता है यह एक कालचक्र की तरह हैं जो कभी नहीं थमता और चलता रहता है कुछ लोग ऐसे हैं जो समय को व्यर्थ ही गवा रहे हैं समय का सदुपयोग नहीं कर रहे हैं और कहा जाता है कि जो समय चला गया वह कभी लौटकर नहीं आता कई बार हमें अपने दैनिक जीवन में महसूस होता है कि काश वह समय वापस आ जाता परंतु यह सब नहीं हो सकता क्योंकि जो समय एक बार चला गया वह वापस नहीं आएगा और जिसने समय से समय का सही से सदुपयोग कर लिया वह बहुत ऊंचाइयों तक पहुंच जाता है और जो समय का दुरुपयोग करते हैं वह कभी भी सफलता को प्राप्त नहीं कर सकते।
समय का महत्व -
समय का बहुत महत्व है समय के बिना कोई भी कार्य पूर्ण नहीं किया जा सकता हमारे दैनिक जीवन में हमारे चारों और बहुत से काम मौजूद हैं हमें दिन के 24 घंटे दिए जाते हैं परंतु काम कभी खत्म नहीं होते इस जिंदगी में ऐसा कभी नहीं हुआ कि काम खत्म हो गए हो बल्कि समय खत्म हो जाता है काम कभी नहीं खत्म होते हर एक व्यक्ति अपने अपने काम में निपुण होता है और उसको वही काम दिया जाता है और हमें चाहिए जो काम समय दिया गया है यहां जिस काम की जिम्मेदारी हमें दी गई है उस काम को उचित ढंग से करें और पूरे मन से करें क्योंकि कर्म करने से ही हमें फल मिलता है और अगर हमें फल पाना है तो अच्छे-अच्छे हमें कर्म करने चाहिए किसी का कभी भी बुरा नहीं करना चाहिए और इस समय का सदुपयोग करना चाहिए।
हमारे जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आते हैं हम उनसे कभी हमें घबराना नहीं चाहिए परंतु उसका सामना करना चाहिए क्योंकि मनुष्य जिंदगी बचपन से शुरू होकर बुढ़ापे तक जाती है और बुढ़ापे में आकर व्यक्ति कभी बचपन को महसूस नहीं कर सकता और उनके काम कभी भी खत्म नहीं होंगे इसलिए समय के रहते जिसने अच्छे काम कर लिए अपना काम पूर्ण कर लिया वह बुढ़ापे में आकर सुख की जिंदगी जीता है नहीं तो आज के समय में बहुत से लोग देखे हैं जो बुढ़ापे में आकर भी बहुत कठिन परिश्रम करते हैं वह वही लोग होते हैं जिन्होंने समय का सदुपयोग नहीं किया इसलिए समय का सदुपयोग करते हुए अपनी जिंदगी की शुरुआत करें काम कभी खत्म नहीं होंगे समय खत्म हो जाएगा और समय के खत्म होने के साथ-साथ यह जिंदगी भी खत्म हो जाएगी और यह सब कुछ तभी संभव होगा जो समय के मूल्य को अच्छे से समझेगा उसको पहचानेगा।
हम सब के पास दिन में 24 घंटे होते हैं और 24 घंटे में हमें सभी कार्य करनी चाहिए जैसे कि खेलना , सोना, पढ़ना ,घूमना, खाना इन सभी को हमें अपनी दिनचर्या में जरूर लाना चाहिए सारा दिन भी काम नहीं करना चाहिए यह छोटी सी जिंदगी मिली है इसका सही सदुपयोग करते हुए अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए।
हर एक बच्चे को अपने समय का सही सदुपयोग करना चाहिए और माता-पिता को भी बच्चों को सही बातें बतानी चाहिए क्योंकि आज के बच्चे अपना समय बहुत बर्बाद कर रहे हैं मोबाइल पर ,गेम खेलकर ,चैटिंग करके आदि। अगर घर की बुनियाद अच्छे से बनाई जाए तो मकान बहुत ऊंचा बनाया जा सकता है इसलिए हमें बच्चों की बुनियाद भी मजबूत करनी चाहिए उनको समय का सदुपयोग करना सिखाना चाहिए ना कि दुरुपयोग करना जो बचा समय के रहते उसका सदुपयोग करना सीख जाएगा वह अपनी जिंदगी में कामयाब हो जाएगा इसलिए हमें समय का सदुपयोग करना चाहिए कभी भी अपना समय कोई और बेकार काम पर खराब नहीं करना चाहिए एक
अच्छा व्यक्ति वही है जो समय का सदुपयोग करते हुए अपना जीवन व्यतीत करता है।